जलालगढ़. बकरियों को बचाने के क्रम में सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे ट्रेन की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक किशोर अपनी बकरियों को लेकर गंगा नदी के समीप चराने गया था. जहां केजे 27 के दक्षिण व केजे 28 के उत्तर में बकरी बचाने के दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं मृतक किशोर के परिजनों को खबर मिली तो शव को ऑटो से घर लेकर चले गये. मृतक किशोर चक पंचायत निवासी देवन महतो का पुत्र बताया गया. जलालगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को 75760 पैसेंजर ट्रेन से हिट रन की जानकारी ट्रेन पायलट से मिली. इसकी सूचना आरपीएफ पूर्णिया व जीआरपी पूर्णिया के अलावे जलालगढ़ पुलिस थाना को दी. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन से किशोर की मौत की खबर मिलने पर गश्ती वाहन को भेजा गया. घटनास्थल से परिजनों द्वारा मृतक के शव को लेकर घर ले जाने की जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है