22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया के गंगेली में गला रेतकर किशोर की हत्या, मकई खेत में मिला शव

मकई खेत में मिला शव

प्रतिनिधि हरदा (पूर्णिया). जिले मरंगा थानाक्षेत्र के गंगेली पंचायत में किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक मनीष कुमार उर्फ गोलू शर्मा (15) केनगर प्रखंड के गंगेली पंचायत के वार्ड पांच के मनोज शर्मा का पुत्र था. शनिवार को बैजनाथपुर नहर के दक्षिणी भाग मकई के खेत में उसका शव मिला. घटना के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया जायेगा. इधर, मृतक की बहन काजल कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की संध्या लगभग छह बजे मैंने अपने भाई को कहा कि वह खाना खा ले. मेरे भाई ने बोला कि खाना ढक कर रख दो, आकर खा लेंगे. इतना कहकर वह घर से निकला जिसके बाद घटना का शिकार हो गया. शनिवार को ग्रामीण महिला नौ बजे जब मकई खेत घास काटने गई. इसी दौरान महिला की नजर शव पर पड़ा. उसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखने पर पाया कि किसी धारदार चीज से गला रेता गया है. घटना की सूचना पाकर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत, कामाख्या ओपी अध्यक्ष रिषि यादव, एसआई शिशुपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड को भी जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जो भी कातिल है उसको सजा मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel