23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में आतंकी हमला धर्म नहीं देश के खिलाफ : डॉ एके गुप्ता

कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 40 पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी की घटना केवल जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ घृणा का नतीजा नहीं है.

पूर्णिया. कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 40 पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी की घटना केवल जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ घृणा का नतीजा नहीं है, बल्कि आतंकी कश्मीर में हो रहे बदलाव और वहां की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को लग रहा है कि अगर कश्मीर में फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया तो उसे भारत से तोड़ना और वहां के लोगों को समझाना मुश्किल होगा. इससे हताश होकर उन्होंने ऐसी हरकत की है. उक्त बातें भाजपा नेता और शहर के जाने-माने सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कही. उन्होंने आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा की है और कहा कि भारत आंतकवादियों के इस हमले का जवाब देगा और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आतंकवादियों को जरूर सबक सिखायेंगे. डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने पुलवामा अटैक, मुंबई हमला, संसद आदि पर हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि बर्दाश्त करने की भी एक सीमा होती है. उन्होंने कहा सभी राजनीतिक दल को पार्टी भावना से ऊपर उठकर देशहित के लिए प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel