जानकीनगर. बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला ने बताया कि सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार 15 जुलाई को पैक्स में आम सभा आयोजित कर पैक्स के सदस्यों को पैक्स के माध्यम से मिलनेवाली सरकारी सुविधाओं का जानकारी देनी है. आमसभा में जिला सहकारिता पदाधिकारी अजित कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बनमनखी निखिलेश कुमार, अन्य विभागीय पदाधिकारी, डाटा आपरेट नीतीश सिंह शामिल होंगे. वार्षिक आम सभा में प्रबंध कार्यकारी द्वारा पूरे वर्ष के प्रस्तुत कार्यकलाप पर विचार किया जाएगा. अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं सहायक निबंधक को दाखिल करने और पैक्स में हिस्सा-पूंजी, शेयर पर विचार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है