23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में चालू माह से शुरू है मुफ्त बिजली योजना का लाभ : अधीक्षण अभियंता

किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली योजना का लाभ

मीडिया से रु ब रु हुए अधीक्षण अभियंता, कहा- 125 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं

मकान मालिक ही नहीं, किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली योजना का लाभ

पूर्णिया. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर निशुल्क बिजली चालू माह से मिलना शुरू है. 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ मकान मालिक ही नहीं बल्कि किराएदार भी ले सकेंगे. यह 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को सीधे मिलेगा. बिजली कंपनी द्वारा इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह जानकारी बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में दी. अधीक्षण अभियंता श्री कुमार ने बताया कि यदि उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 125 यूनिट या उससे कम है, तो उन्हें उस खपत का कोई शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, यदि कोई उपभोक्ता निर्धारित 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करता है, तो उसे अतिरिक्त खपत की गयी बिजली के साथ 1 किलोवाट तक का शुल्क चुकाना होगा. इस योजना को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए उन्होंने बताया कि बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर मेनेटेन्स या आंधी बारिश, अत्यधिक गर्मी को लेकर लोड शिडिंग सहित ट्रक व किसी वाहन से पोल या ट्रांसफर्मर क्षतिग्रस्त होने पर बिजली आपूर्ति बंद होती है जिसे दुरुस्त करने तक बिजली आपूर्ति तत्काल बंद की जाती है. ऐसा नहीं है कि 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है तो बिजली कटौती की जाती है. इस तरह के भ्रम में उपभोक्ता न रहें और न ही फैलाने की कोशिश करें. बिजली आपूर्ति प्रयाप्त है.

पूर्णिया व कटिहार के 10 लाख लोग होंगे लाभान्वित

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मुफ्त बिजली योजना का सीधा लाभ पूर्णिया अवर प्रमंडल के पूर्णिया व कटिहार जिले के करीब 10 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा. पूर्णिया जिले में 5 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. जिले में करीब 6 लाख बिजली उपभोक्ता है. करीब दो लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका 125 तक या 125 यूनिट बिजली की खपत होती है. यानी जिले के करीब दो लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं करीब तीन लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर इसका चार्ज देना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपयोग करने पर पुराना बकाया खत्म नहीं होगा. 125 यूनिट तक बिजली बिल उपभोक्ता के लिए शून्य रहेगा, लेकिन पुराना बकाया देय होगा. यह योजना वर्तमान और भविष्य की खपत पर लागू होगी.

एडवांस देने वालों का समायोजन अगले माह

स्मार्ट मीटर को लेकर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिन लोगों ने एडवांस पैसे जमा कर दिए हैं, उन्हें माह जुलाई में 125 यूनिट तक के खपत की कटौती का समायोजन उनके अगले विपत्र में कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की पहली तारीख से जब तक 125 यूनिट तक की खपत होगी तब तक कोई दैनिक शुल्क की कटौती नहीं की जाएगी. माह के दौरान 125 यूनिट के बाद के खपत पर ऊर्जा शुल्क एवं इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की दैनिक कटौती की जाएगी तथा फिक्स्ड चार्ज की कटौती ( 125 यूनिट के खपत होने के पश्चात) मासिक विपत्र में की जाएगी.

सौर ऊर्जा में भी बनी है लाभ की गुंजाइश

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रचलित सौर योजना अंतर्गत जो उपभोक्ता सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापित किये हैं या करेगें, उन्हें भी उनके माह के दौरान खपत किये गए यूनिट में से उनके सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित यूनिट को घटाते हुए शेष बचे हुए यूनिट पर 125 यूनिट तक का लाभ दिया जाएगा. अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूक किया. इस अवसर पर बिजली कंपनी के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू, पश्चिमी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता बलवीर कुमार बागीस एवं डीपीआरओ दिलीप सरकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel