पूर्णिया. प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री समिति की बैठक में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार की विभिन्न योजनाएं जनता के कल्याण हेतु बनाई गई हैं और इनका भरपूर लाभ हर घर तक पारदर्शिता और सक्रियता के साथ पहुंचना चाहिए. अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाएं. महिला संवाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा,विकसित कृषि अभियान के द्वारा विशेष शिविर में सरकारी योजनाओं का लाभ सबको पहुंचाएं. विधायक ने योजनाओं की सूची डिस्प्ले करने तथा कर्मचारियों की उपस्थिति व्यवस्थित करने के साथ तीन-चार पंचायतों का एक केंद्र बनाकर शिविर लगाने का सुझाव दिया. विधायक श्री खेमका ने कहा कि विकास की गति को और तेज़ करने के लिए पारदर्शिता और टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है. बैठक के बाद विधायक ने प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है