24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजना का लाभ : खेमका

विधायक विजय खेमका ने कहा

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि एनडीए की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी प्रतिबद्धता के तहत मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारकों को सीधे उनके खाते में ₹1100 की बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशन धारियों के खाते में 1227.27 करोड़ की राशि को ट्रांसफर किया गया है. विधायक श्री खेमका शुक्रवार को पूर्णिया पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इससे पहले उन्होंने बड़ी संख्या उपस्थित लाभुकों में काफी बुजूर्ग अभिभावकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को 400 की जगह 1100 पेंशन देना सरकार की संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. विधायक ने कहा कि पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत 36 हजार से ज्यादा वृद्धजन, दिव्यांग तथा विधवा लाभुकों को बढ़ी हुई राशि का लाभ आज प्राप्त हुआ है. श्री खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. उन्होंने सभी मतदाताओं से चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 के अभियान में शामिल होने और बीएलओ को फार्म भरकर देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel