प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सिमलगाछी बीबीसी ईंट भट्ठा के समीप तालाब की जलकुंभी में सोमवार को दोपहर एक 35 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान नहीं हुई है. छानबीन जारी है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार,एसआई अब्दुल मन्नान,एसआई राजा बाबू सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता कि 20 दिन पूर्व ही इसकी मौत हुई है. मृतका के हाथ मे हैंडग्लब्स लगा हुआ था और वह हरा व कत्थई रंग की साड़ी में थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी .घटनास्थल पर दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी पर शव की शिनाख्त नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है