22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तक ‘छेछन पहलवान की जीवन लीला’ का किया गया विमोचन

छेछन पहलवान की जीवन लीला

पूर्णिया. बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष नित्यानन्द कुंवर की अध्यक्षता और अनन्त लाल यादव के संरक्षण में बुजुर्ग समाज की बैठक भोलानाथ आलोक स्मारक भवन में हुई. बैठक में श्याम लाल पासवान की दसवीं रचना ‘छेछन पहलवान की जीवन लीला’ पुस्तक का विमोचन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय कबीर मठ के ज्ञानी आचार्य जितेन्द्र दास, विशिष्ट अतिथि बीएनएमयू के लोकपाल डॉ प्रो शिवमुनि यादव, प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य उपाध्यक्ष देव आनन्द तथा कटिहार के अनिल पंकज थे. सभी अतिथियों का स्वागत बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष नित्यानन्द कुंवर ने किया. विषय प्रवेश कराते हुए बुजुर्ग समाज के संगठन सचिव डॉ के के चौधरी ने कहा कि लोक देवों की सामाजिक प्रतिष्ठा और लोगों की प्रतिबद्धता ने ही उन्हें देवों की श्रेणी में ला खड़ा किया है. लेखक श्याम लाल पासवान ने अपनी नई रचना ‘छेछन पहलवान की जीवन लीला’ की उपादेयता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. प्रलेस के राज्य उपाध्यक्ष देव आनन्द, कटिहार के अनिल पंकज, संरक्षक अनन्त लाल यादव, डॉ प्रो शिवमुनि यादव तथा मुख्य अतिथि आचार्य जितेन्द्र ने लेखक श्याम लाल पासवान को नई रचना के लिए बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संजय कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी गिरिजा नन्द मिश्र ने किया. अन्य वक्ताओं में डॉ श्रवण कुमार, युवा साहित्यकार गोविन्द कुमार दास तथा युवा कवि दिनकर दीवाना, संजय कुमार चौधरी तथा अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel