पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी आगाटोला में महेश सिंह के चारों पुत्रों ने अपने पिता की श्राद्ध में 125 फलदार पौधों का वितरण किया. शिव चंद्र सिंह, वशिष्ट सिंह, भूषण सिंह और बसंत सिंह ने मिलकर यह अभिनव पहल की. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने इस कार्य को मुख्यमंत्री हरियाली योजना को बढ़ावा देने वाला बताया.भूषण सिंह ने बताया कि वे पहले भी शादी समारोह में पौधों का वितरण कर चुके हैं. उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को देखते हुए एक सुझाव दिया उनका कहना है कि हर परिवार अपने परिजनों की मृत्यु के बाद 100 पौधे लगाये इससे पुरखों की याद भी बनी रहेगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा. कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इनमें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह, जिला पार्षद राजीव सिंह शामिल थे. साथ ही पूर्व पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता, बैधनाथ मेहता, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह और संजीव सिंह भी मौजूद रहे सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है