कसबा. कसबा नगर परिषद के वार्ड संख्या 5 के हजारीबाग रेलवे टोला गांव में रविवार को नवनिर्मित शिव मंदिर का नगर परिषद कसबा की मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने फीता काट का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर युवा समाजसेवी सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश कुमार उर्फ मिट्ठू यादव, वार्ड संख्या 5 के पार्षद दीपक कुमार दिवाकर भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्य पार्षद कुमारी ने नव निर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र के लोगों के उज्जवल भविष्य, शांति, सुरक्षा एवं विकास की कामना की. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्य सह वार्ड पार्षद दीपक कुमार दिवाकर ने बताया कि नवनिर्मित शिव मंदिर के उद्घाटन से पहले ग्रामीणों को लेकर कलश यात्रा भी निकाली गई. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर धनखनिया सौरा नदी से जल उठा कर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होते हुए फिर मंदिर पहुंच कर कलश यात्रा को समाप्त किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि नवनिर्मित शिव मंदिर के उद्घाटन के मौके पर 48 घंटे का हरे राम, हरे शिव का अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है. जो बुधवार को समाप्त हो जाएगा. मंदिर कमेटी के सदस्य रामविलास कुमार ने बताया कि सभी कीर्तन मंडली को बंगाल से बुलाया गया है. वहीं इस मंदिर के पुजारी मनोज कुमार ने आए हुए अतिथियों को पूजा अर्चना करवायी. इस मौके पर रामविलास कुमार, गोपाल मंडल, नेपाल मंडल, उमाकांत मंडल, भंटू मंडल, मंगल मंडल सहित दर्जनों मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है