26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कई घरों में घुसा पानी, जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

चार घंटे में 175 मिमी दर्ज की गयी बारिश, अस्त व्यस्त हुआ जन जीवन

पूर्णिया. आखिरकार अपने शहर पर इन्द्रदेव मेहरबान हुए और रविवार को पूरे दिन बादल झूम कर बरसे. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शाम 3 बजे से शुरू होकर देर शाम 7 बजे तक करीब 175 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. जो इस मॉनसून सीजन की सबसे अधिक बारिश के रूप में दर्ज की गयी है.बारिश इस कदर मूसलाधार हुई कि एक तरफ उमस से राहत मिली तो दूसरी तरफ शहर की सुखी सड़कें देखते देखते जलमग्न हो गईं जबकि गली मुहल्लों में जल जमाव हो गया. इस बारिश से पूर्णिया का जन जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया. जहां तहां वर्षा के पानी के भर जाने से सड़क और नाले एक समान नजर आने लगे. कई इलाकों में लोगों के घरों में भी वर्षा का पानी घुसने की बात सामने आई है. बारिश के बाद मौसम विभाग की मानें तो बारिश की यह रफ्तार अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. रविवार की दोपहर से शाम तक लगातार बारिश हो रही है. वैसे, पूर्णिया और आस पास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश की फुहार पड़ रही थी. रविवार को भी सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी और लोग इस बारिश का लुत्फ़ उठाते हुए अपना काम काज निबटा रहे थे. मगर दोपहर होते-होते अचानक मौसम ने रंग बदल लिया. जब तक लोग सम्हलते तब तक अचानक तेज हवा के साथ बारिश की रफ्तार भी तेज हो गईं. बाजार में निकले लोग जैसे तैसे घर की ओर भागे जिसमें कई भींग कर पहुंचे तो कई मूसलाधार बारिश में रास्ते में ही फंस गये.

रविवार की सुबह हो रही बारिश से सड़क महज भींग कर रह गईं थी. हैरानी उन लोगों को हुईं जो दिन में सुखी सड़क पर चल कर बाजार आए थे और लौटने के समय मुहल्लों की सड़क पर जलजमाव मिला. अचानक तेज बारिश होने के कारण बाजार के दुकानदारों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इधर शहर का प्रभात कालोनी, न्यू सिपाही टोला, जयप्रकाश कालोनी, बाड़ीहाट, शांतिनगर, शिवपुरी, भट्ठा दुर्गाबाड़ी आदि मुहल्ले महज दो घंटे की बारिश में पानी-पानी हो गये. सबसे ज्यादा परेशानी उन बस यात्रियों को हुईं जो पटना और मुजफ्फरपुर जाने के लिए पूर्णिया बस स्टेण्ड आए थे. यहां भी चारों तरफ जल जमाव हो गया है. उधर गुलाबबाग मार्केट यार्ड और पूर्णिया विकास बाजार भी जल जमाव के दायरे में आ गया है.

सब्जी उत्पादन पर पड़ सकता है असर

रविवार को हुई बारिश का असर सब्जी की फसल को छोड़कर धान, पाट एवं अन्य फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है. जलालगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. गोविन्द कुमार ने बताया कि इस बारिश का लाभ सब्जी की फसल को छोड़ शेष सभी फसलों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह का मौसम लगातार रहा तो सब्जियों पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है. ———————————आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज पूर्णिया के ऊपर से मॉनसून की एक खास प्रकार की मौसमीय रेखा गुजर रही है. इसी कारण पूरे जिले में भारी बारिश हो रही है. आइएमडी की ओर से भी आगामी 6 अगस्त तक अति भारी बारिश की संभावना जतायी गई है और अलर्ट जारी किया गया है. इधर, पूर्णिया के पुर्वानुमान मौसम इंडेक्स की मानें तो अगले 07 अगस्त तक बारिश से राहत की गुंजाइश नहीं है. इस दौरान तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होगी. मौसम इंडेक्स में अगले 48 घंटे के लिए मेघगर्जन, बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. इधर, मौसम विभाग ने बदलते मौसम और लगातार हो रही बारिश को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel