पूर्णिया. करीब एक हफ्ते से चल रही मानसून की सुस्ती अब खत्म होती दिख रही है. बीते सोमवार की रात से ही आसमान से पानी गिरने लगा है. मंगलवार को भी जिले में कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई जबकि लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. यह अलग बात है कि इस बारिश से उमस और बढ़ गयी है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून फिर एकबार सक्रिय हो चुका है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में आगामी 5 जुलाई तक तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात को लेकर अगाह भी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से भी इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 34.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, बीते सोमवार को दिन में कुछ जगह बूंदाबांदी हुई पर देर रात तक जमकर बारिश हुई. मंगलवार कीसुबह तेज धूप के साथ हुई और फिर दिन में धूप और बादलों के बीच आंखमिचौनी के दौरान रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई. वैसे, इस बारिश ने गर्मी से कोई राहत नहीं दी क्योंकि उल्टे उमस बढ़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है