पूर्णिया. पटना के ज्ञान भवन में आहूत बिहार बीजेपी कार्य समिति की बैठक में पूर्णिया नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार उर्फ भोला साह शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी एवं संगठन की मजबूती को लेकर आहूत इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे जबकि बैठक में केंद्र एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व के सभी पदाधिकारी की सहभागिता रही.श्रीमती गुप्ता ने यह जानकारीदेते हुए बताया कि इस बैठक में संगठन की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए सुझाव तथा निर्देश काफी महत्वपूर्ण रहे. इसके साथ ही रक्षा मंत्री श्री सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के उद्बोधन से भी काफी कुछ सीखने को मिला. श्रीमती गुप्ता ने विश्वास जताया कि इस बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर अपना परचम लहराएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है