22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया शिविर में महावीर मंदिर समिति ने उठाया रसोइये का दायित्व

श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति

श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति, श्रीराम सेवा संघ के महा सेवा शिविर में उपलब्ध कराएगी रसोईया पूर्णिया. श्रावणी मेला के दौरान बांका जिले के कटोरिया देवाशी में श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया द्वारा लगायी जाने वाली महासेवा शिविर में आरएनसाव चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति की ओर से रसोइया उपलब्ध कराया जाएगा. यह निर्णय श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक एवं श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति के सदस्य राणा प्रताप सिंह के अनुरोध पर मंदिर समिति ने रविवार को आहूत बैठक में लिया है. यह 30 दिवसीय कांवरिया शिविर 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलेगी. यह जानकारी देते हुए समिति सदस्य पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि शिविर में कांवर यात्रियों के लिए भोजन-नाश्ता, चाय, गर्म पानी आदि तैयार करने में रसोइयों की अहम भूमिका होती है जो लगातार तीसों दिन 24 घंटे अनवरत रूप से सेवा देते हैं. बैठक में मंदिर समिति के सचिव आदित्य कर्ण ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग कर रसोईया का खर्च पूरा करेंगे.इसके साथ ही सभी 12 जुलाई को महाशिविर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. बैठक में श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह एवं आतिश सनातनी ने इस सहयोग के लिए मंदिर समिति के प्रति आभार जताया. बैठक में समिति के आदित्य कर्ण, नवीन कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सरोज, मुरारी सिंह, पवन कुमार पोद्दार, राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, प्रमोद पंसारी आमंत्रित सदस्य ब्रजभूषण सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel