पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि राज्य सरकार ने वाहन चालकों के कल्याण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत अब राज्य के एक लाख ट्रक, बस, ऑटो और टैक्सी चालकों को पोशाक, विशिष्ट पहचान पत्र, मुफ्त नेत्र जांच, चश्मा, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा और पारिवारिक सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. विधायक श्री खेमका ने कहा है कि सदन में उन्होंने इसके लिए सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए मांग रखी थी जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया. विधायक श्री खेमका ने कहा है कि इस नई योजना का लाभ पूर्णिया सहित बिहार के वाहन चालकों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि चालकों का डिजिटल निबंधन किया जायेगा तथा बुजुर्ग चालकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रतिमाह सहायता राशि भी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है