22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लू लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की हालत गंभीर, सीएचसी में भर्ती

सीएचसी में भर्ती

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत के बोचाही गांव में लू लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की स्थिति गंभीर हो गयी. सभी लू पीड़ितों का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में डॉ एसके चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी की मेडिकल टीम कर रही है. पीड़ितों में लाठी पंचायत के बोचाही गांव के प्रियंका देवी, काजल देवी, नीतीश कुमार, रमेश मंडल, पुरुषोत्तम कुमार एवं ब्यूटी कुमारी शामिल हैं. इलाज कर रहे डॉ एसके चौधरी ने बताया कि सभी छह लोगों को लू लग गयी थी. इससे सभी की स्थिति गंभीर हो गयी थी. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद सबों के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत में मक्का छिलने का काम कर रहे थे. इसी दौरान सभी छह लोग अचानक तड़पने लगे और सभी की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. इसके बाद मक्का छिल रहे अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पीड़ित के परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में सभी पीड़ितों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर लेकर आये. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा दल ने सभी पीड़ितों का इलाज शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel