21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनर समाज के राज्य अधिवेशन में होगी पूर्णिया की सर्वाधिक भागीदारी

पेंशनर समाज

पूर्णिया, बिहार पेंशनर समाज की राज्य इकाई के वार्षिक अधिवेशन के लिए पूर्णिया की अधिकतम भागीदारी होगी. यह अधिवेशन बुधवार 26 मार्च को पटना में प्रस्तावित है. अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूर्णिया जिला पेंशनर समाज की एक बैठक स्थानीय अनुसचिवीय पदाधिकारी क्लब में अरविन्द कुमार झा की अध्यक्षता में आहूत की गयी. बैठक में जिला पेंशनर समाज के कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त पेंशनर समाज के बनमनखी, जलालगढ़, कसबा और धमदाहा शाखा के सदस्यों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवेशन की सफलता के लिए निर्धारित राशि अविलम्ब पेंशनर समाज के राज्य इकाई को भेजते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर सदस्य भाग लेंगे. ध्यातव्य है कि पूर्णिया जिला पेंशनर समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष के स्वर्गवास के चलते कई महीनों से रिक्त पद पर चयन तथा समाज को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष की आवश्यकता महसूस की गयी. फलस्वरूप जिला कोषाध्यक्ष के पद पर अशोक कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा का चयन किया गया. बाद में सरदार भगतसिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, शुकदेव राजगुरु के पुण्यतिथि का आयोजन कर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में पूर्णिया समाहरणालय के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक एवं पेंशनर समाज के सदस्य स्व नन्द किशोर सिंह की मृत्यु के फलस्वरूप शोक सभा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. बैठक में रमेश प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, विपिन बिहारी दास, छकुन्दी दास, शंकर यादव, महेश प्रसाद चौधरी, सतीश कुमार साह, देवनाथ सिंह, भोला प्रसाद साह, राम चन्द्र मेहता, शिवानंद झा आदि उपस्थित थे. यह जानकारी सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel