पूर्णिया. पहले एयर पोर्ट फॉर पूर्णिया के लिए आंदोलन और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को हवाई सेवा से करने के अभियान से जोड़ने वाला ग्रीन पूर्णिया अब वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की मांग कर रहा है. संस्था के सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करते हुए इस ट्रेन के परिचालन की मांग सरकार तक पहुंचाने का जतन कर रहे हैं. पौधरोपण का अभियान जाने माने सर्जन व समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में चलाया जा रहा है. संस्था के सदस्यों ने रैली, नुक्कड़ नाटक और धरना की बजाय अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए अनूठा रास्ता चुना है. ग्रीन पूर्णिया से जुड़े लोग सार्वजनिक स्थानों पर पौधे का वितरण कर लोगों को अभियान से जुड़ने की अपील कर रहे है. इसी क्रम में, रविवार को ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय महराजपुर में पौधरोपण किया. पौधरोपण करने से पहले संस्था के सदस्य स्कूल परिसर में एकत्र हुए और वंदे भारत ट्रेन के परिचालन प्रारंभ करने के लिए आवाज बुलंद की. इसके बाद स्कूल परिसर में पौधे लगाये. इस बाबत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्णिया व्यावसायिक मंडी ही नहीं बल्कि चिकित्सा नगरी भी है. फिर भी यहां से लंबी दूरी की ट्रेन सेवा नहीं दी गई. कोरोना संक्रमण के पहले यहां से हमसफर का परिचालन होता थाई उसे भी बंद कर दिया गया. डॉ. गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया के पास क्षमता होने के बाद भी यहां के लोगों को बेहतर रेल सेवा से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोग अब वंदे भारत से कम कुछ नहीं चाहते. सरकार को अब हमारी मांग की तरफ ध्यान देना ही होगा. इधर, पौधरोपण के मौके पर ग्रीन पूर्णिया के सचिव रविन्द्र साह, प्रो. प्रदीप अग्रवाल, मनोहर दास, रविन्द्र कुमार मेहता, अजय कुमार झा, संजीव सिन्हा, संजीव मिश्रा, सरोज अग्रवाल, स्वीटी सिन्हा, संजय कुमार, जियाउल हक, मो. सरफराज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है