पूर्णिया. कटोरिया के पूर्णिया सेवा शिविर में पूर्णिया नगर निगम उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने जाकर कांवरियों के साथ समय बिताया और कांवरियों की सेवा की. वहीं उनके द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा पूर्णिया सेवा शिविर पिछले कई वर्षों से कांवरियों की सेवा के लिए हर प्रकार की सुविधाओं से लैस यहां लगातार शिविर लगता आ रहा है. यहां कांवरियों के देख रेख की समुचित व्यवस्था है. उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी भक्तों के लिए सुख समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं भी दी. शिविर में सक्रिय रूप से समाजसेवी शंकर कुशवाहा, रुपेश कुमार उर्फ गुड्डा जी, राजेश राय आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है