जलालगढ़. शव को बाइक से ले जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था एक बार फिर देखने को मिली. सोमवार सुबह से ही ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी रही, लेकिन डॉक्टरों के नहीं पहुंचने से मरीजों में आक्रोश फैल गया. मरीजों ने आरोप लगाया कि सुबह 11 बजे से दोपहर के 12:15 बजे तक कोई भी डॉक्टर ओपीडी में मौजूद नहीं थे. इस दौरान पीएचसी में तीन दुर्घटनाग्रस्त मरीज को लेकर परिजन पहुंचे थे. काफी देर बाद डॉक्टर के आने पर उन्हें रेफर किया गया. सड़क दुर्घटना में घायल बिमला देवी को मरीज के परिजन गोद में उठकर एंबुलेंस में रखकर इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ तनवीर हैदर ने बताया कि डॉक्टर ड्यूटी में नहीं रहने की जानकारी मिली है. इसे लेकर दोनों डॉक्टर डॉ आइसा रहमान व डॉ अली हैदर नैयर को स्पष्टीकरण पूछा गया. इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है