जानकीनगर. अभयराम चकला पंचायत के आजाद चौक स्थित बिहार सरकार के सेवानिवृत सचिव योगेंद्र राम के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय सम्मेलन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड राजद अध्यक्ष मुन्ना टूडू ने की. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ डाॅ गोपाल कृष्णनंदन कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहते भाजपा प्रचारक का कार्य करते हैं. जनता को झूठा आश्वासन देते हैं. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. राज्य में अराजकता, अव्यवस्था है. भाजपा सरकार कानून का दुरूपयोग कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. बिहार के गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मतदाताओं को वोट से वंचित करने की साजिश है. आमजनता को सजग होने की जरूरत है. पूर्व सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि अपने एक एक वोट की कीमत जानना है वोट का दुरूपयोग नहीं कर राजद को जिताना है. राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार टूडू ने कहा कि योगेंद्र राम की उम्मीदवारी पर बल दिया. पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह, विपिन मंडल एवं गुलशन नंदा ने शिरकत की. कार्यक्रम में राजद महासचिव संजीव कुमार यादव, प्रवक्ता राजेश कुमार, विष्णुदेव ऋषिदेव, उमेश पासवान, नंदकिशोर, हरिचंद मंडल, पैक्स अध्यक्ष दीनदयाल यादव, सत्यनारायण राम आदि ने आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीत को लेकर विचार-विमर्श किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है