22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग का नगर निगम ने लिया लक्ष्य

कचरा उठाव के लिए वाहनों की संख्या हुई दुगनी

स्वच्छता और डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए वाहनों की संख्या हुई दुगनी

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जन सहभागिता की अपील

पूर्णिया. केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम पूर्णिया के पिछड़ने के बाद साफ-सफाई और कचरा निस्तारण को लेकर नगर निगम ने और भी बेहतर करने की कार्य योजना बनायी है. इसके तहत विभिन्न वार्डों में चल रही साफ़ सफाई के ऊपर नगर निगम प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. शहर की साफ-सफाई और डोर टू डोर कचरा उठाव पहले से बेहतर हो इसके लिए ट्रिपल वाहनों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. इसके तहत निगम के 46 वार्डों के लिए 46 अतिरिक्त ट्रिपल वाहन की खरीदारी की गयी है. पूर्णिया नगर निगम के पास पहले से 46 ट्रिपल वाहन है जबकि नए वाहनों के आ जाने से अब इसकी संख्या बढ़कर 92 हो गयी है. अब नगर निगम प्रशासन द्वारा कुल 92 ट्रिपल वाहनों की मदद से शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाएगा. नगर निगम की इस पहल से शहर के सभी गली मोहल्लों से प्रतिदिन कचरा उठाव की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा.

दो एजेंसियों के मत्थे है शहर में स्वच्छता बहाली का जिम्मा

शहर के 46 वार्डों में कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता का जिम्मा नगर निगम के दो एजेंसियों के मत्थे है. इनमें एक है शिवम और दूसरा लाइंस एजेंसी. शिवम के हिस्से में 20 वार्डों की जिम्मेदारियां हैं जबकि लायंस के पास 26 वार्ड की जवाबदेही. उक्त दोनों सफाई एजेंसियों द्वारा प्रत्येक वार्ड के गली-मोहल्ले में सुबह-सुबह कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है जबकि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में शाम में भी साफ-सफाई की जाती है. शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर एक ट्रिपल वाहन में ड्राइवर के अलावा एक सफाई कर्मी शामिल रहते हैं. सभी ट्रिपल वाहन में गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने और सफाई को लेकर माइकिंग की जाती है. नगर निगम को अपनी इस पहल पर शहरवासियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. स्थानीय निवासी मनीष कुमार ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर संसाधनों में बढ़ोतरी होने से पहले से सफाई की स्थिति में बड़ा सुधार हो सकता है.

कहती हैं महापौर

शहरवासियों से अपील है कि वे अपने घरों से निकलने वाला कचरा निर्धारित समय पर सुबह-सुबह सफाई कर्मियों को जरूर दें ताकि डोर टू डोर कचरा उठाव में लगे ट्रिपल वाहन द्वारा उसे एकत्र किया जा सके. हर गाड़ी में सफाईकर्मी की तैनाती की गयी है जिनके द्वारा प्रतिदिन सुबह निर्धारित रूट के अनुसार कचरा उठाव का कार्य किया जाता है. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है. विभा कुमारी, महापौर पूर्णिया_________________

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर निगम के 46 वार्डों की स्वच्छता और घर घर कचरा उठाव को लेकर अब 46 ट्रिपल वाहन की जगह 92 ट्रिपल वाहनों से कचरा उठाव किया जाएगा. पूर्व की तुलना में डोर टू डोर कचरा उठाव और निस्तारण के लिए 46 अतिरिक्त नए ट्रिपल वाहनों की खरीदारी की गयी है. अब प्रति दिन निगम के 46 वार्डों के प्रत्येक गली मुहल्लों में डोर टू डोर दो ट्रिपल वाहनों से कचरा उठाव का कार्य किया जाएगा.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel