28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में आउटसोर्सिंग कर्मियों के मामले ने पकड़ा तूल

पदाधिकारियों के घरों पर धरना

– मकर संक्रांति पर पूर्णिया से लेकर बनमनखी तक पदाधिकारियों के घरों पर धरना पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की दयनीय स्थिति और पगार में देरी के मसले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर मकर संक्रांति पर पूर्णिया से लेकर बनमनखी तक पदाधिकारियों के घरों पर धरना दिया गया. पूर्णिया में कुलपति और कुलानुशासक के आवास और बनमनखी में कुलसचिव के आवास पर यह धरना दिया गया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक सह राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने कहा कि आउटसोर्स के रूप में कार्यरत मानव बल को विगत दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण उनके घर एवं परिवार में मकर संक्रांति जैसा महा पर्व नहीं मनाया गया. इसलिए विश्वविद्यालय पदाधिकारी को उनका कर्तव्य याद दिलाना अपना कर्तव्य समझा. डॉ आलोक राज ने कहा कि पदाधिकारी एवं सरकार की नैतिकता ही मर चुकी है. इन्हें निम्न वर्ग के कर्मी के जीवन से कोई लेना देना नहीं है. इस मौके पर पूर्णिया विश्वविद्यालय छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा, प्रधान महासचिव चाहत यादव, मीडिया प्रभारी करण यादव, सचिव गोपी तिवारी आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक आउटसोर्सिंग कर्मी के बीमार होने के बाद से यह मामला विवि प्रशासन के पीछे पड़ गया है. इससे पहले विवि प्रशासन से शिकायत की गयी थी कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को निर्धारित मानदेय से कम दिया जा रहा है. इस आलोक में पूर्णिया विवि ने एक जांच कमेटी गठित की है. हालांकि इस कमेटी के लिए जांच पूरा करने की कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गयी है. फोटो. 14 पूर्णिया परिचय- 11- विवि पदाधिकारी के आवास पर धरना देते परिचय- 12- समझाते-बुझाते कुलसचिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel