कसबा. ग्रामीण रक्षा दल व दलपति में चौकीदार व सिपाही बनाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने व फर्जी थाना का संचालन करने के मामले में मुख्य आरोपित राहुल कुमार साह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इस बात की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित राहुल कुमार साह को कसबा पुलिस सोमवार को अपने रिमांड पर लेगी. रिमांड के बाद ही इस मामले से पर्दा हट पायेगा कि इस ठगी कांड में राहुल कुमार साह के साथ और अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस कांड को लेकर ठगी के शिकार युवकों द्वारा 6 जून को कसबा थाना में राहुल कुमार साह को मुख्य आरोपित बनाते हुए कांड संख्या 153/25 दर्ज कराया गया. कांड दर्ज करने के बाद कसबा पुलिस ने मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्य बंगाल सहित नेपाल में भी छापेमारी की. अंततः शुक्रवार को राहुल कुमार साह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है