पूर्णिया. रुपौली विधानसभा के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने 22 जुलाई को अपने कार्यकाल के एक साल पूरा किया. उन्होंने इस एक साल में उनके द्वारा किये विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि ‘आपका विश्वास-मेरा प्रयास’के मूल मंत्र के साथ क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्यों की श्रृंखला शुरू की, जो हर गांव, टोले और पंचायत तक साफ़ दिखाई दे रही है. उन्होंने विधायक निधि से हो रहे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को गिनाते हुए कहा कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में विधायक निधि से 30- कलामंच, पीसीसी सड़कें- 60, सामुदायिक भवन- 13, छतदार, चबूतरे-13, नाले-11, सीढ़ी घाट-07, चहारदिवारी-06, कलवर्ट-02, कलामंच मरम्मत-03, अस्पताल मरम्मत-01, परीक्षा भवन- 01, प्रतिक्षालय-01 का निर्माण कराया जा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल करते हुए महज एक वर्ष के कार्यकाल में ही बीकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन उद्घाटन हुआ. रुपौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य आरंभ हुआ एवं 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है.शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापना हेतु मंजूरी मिली. 132/33 केबीए पावर ग्रिड के लिए भूमि चयनित हो गया. भवानीपुर व रुपौली नगर पंचायत क्षेत्र में नाले निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है. सड़क निर्माण की दिशा में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 38 किमी लंबी 12 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया. 133 किमी लंबी 48 सड़कों पर कार्य आरंभ है. 47 किमी लंबी 17 सड़कों के लिए निविदा जारी कर दिया गया है. साथ ही 12 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति भी मिल गई है. आठ अवशेष सड़कों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 14 सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. 4 नहरों पर भी 25 किमी लंबी सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है.एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने बताया कि पुल निर्माण की दिशा में गद्दी घाट पर एचएल आरसीसी पुल का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.डुमरी, बघवाबासा, शेखपुरा घाट (3 पुल) पर निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. घोवघट्टा और घोषय घाट पर पुल निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.साथ ही विषहरिया घाट, टोपरा बोचाही धार, शांतिनगर लालगंज कदई धार एवं दीना सिंह बासा से टोपरा के बीच बोचाही धार पर एचएल आरसीसी पुल निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है