24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशक की यह सबसे हृदयविदारक घटना : संतोष कुशवाहा

संतोष कुशवाहा बोले

पूर्णिया. सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात हुई आठ लोगों की मौत की घटना से मर्माहत पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि इस दशक की यह सबसे हृदयविदारक घटना है. कल तक जहां खुशियां और जश्न का माहौल था वहां आज मातमी चीख-पुकार मची है. जिन्होंने अपनो को खोया उनके लिए संवेदना के शब्द कम पड़ गए ,मैं खुद को निःशब्द महसूस कर रहा हूं. श्री कुशवाहा ने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में वे पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं. ऐसे लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जाएगी. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा मंगलवार को बीकोठी प्रखण्ड के दिबराधनी और लतराहा पंचायत में शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना जतायी. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ दिबराधनी और लतराहा पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. इस दौरान उन्हें परिजनों ने घटना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को बेहतर चिकित्सा-सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, संजय राय, बीस सूत्री अध्यक्ष बी कोठी माधव कुमार, उपाध्यक्ष मंटू दास, दिलीप झा,संजय गुप्ता मुखिया बासदेवपुर, रितेश कुमार, संजय सिंह, अमरेन्द्र चंद,शंकर मंडल,कन्हैया प्रसाद,आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel