पूर्णिया. स्थानीय भट्टा दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट कमेटी द्वारा दुर्गापूजा समिति की नयी कार्यकारिणी का आज चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए मतदान की व्यवस्था की गयी है. कुल तीन मुख्य पदों के लिए पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के बंगाली समुदाय के 18 वर्ष से ऊपर के लोग आज अपना मतदान करेंगे. इसके लिए भट्ठा दुर्गाबाड़ी स्थित दुर्गा पूजन स्थल पर मतदान केंद्र बनाया गया है. ट्रस्ट कमेटी के सचिव कुणाल भट्टाचार्य ने बताया कि प्रत्येक दो वर्षों के लिए पूजा कमेटी का चुनाव किया जाता है इसी कड़ी में आज अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. सभी पदों पर दो-दो उम्मीदवार खड़े हैं जिनमें अध्यक्ष पद के लिए गौतम भौमिक एवं डॉ. अमित कुमार भट्टाचार्य, सचिव पद के लिए त्रिदीप कुमार दास एवं सुचित्र कुमार घोष जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए उज्वल कुमार दास और शुभोजीत दास उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. सभी के लिए अलग अलग रंगों वाले बायलट पेपर बनाये गये हैं. श्री भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि वोटिंग के लिए आधार कार्ड को सर्वमान्य किया गया है इससे मतदाता से सम्बंधित जन्मतिथि और निवास स्थान दोनों का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ हजार लोग मतदान में भाग लेंगे और मतदान का कार्य दिन के 11 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगा. उन्होने कहा शान्ति और सुरक्षा के लिए पुलिस एवं दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है