पूर्णिया. एक पखवारे के अंदर सभी नये स्थायी प्रधानाचार्य कर अपने-अपने कॉलेज में योगदान कर देंगे. इसकी शुरुआत आज से होने के आसार हैं. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में रविवार को चर्चा रही कि सोमवार को नये प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता दोपहर बाद अपना योगदान करेंगे. योगदान करने से पहले उनके पूर्णिया विवि जाने की बात कही जा रही है. पिछले 15 सालों से नैक मूल्यांकन में चूक रहे पूर्णिया महिला महाविद्यालय को प्रो. गुप्ता के तजुर्बे का फायदा मिलने का यकीन सभी को है. प्रो. गुप्ता पूर्णिया विवि में डीन, कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्व वहन कर चुके हैं. इधर, पूर्णिया विवि के एक और पदाधिकारी प्रो. रामदयाल पासवान स्थायी प्रधानाचार्य के रूप में बुधवार को अपना योगदान अररिया कॉलेज में करेंगे. सबसे अधिक इंतजार प्रो. सावित्री सिंह के लिए सभी को है जो पूर्णिया कॉलेज की पहली महिला प्रधानाचार्य के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगी. बता दें कि पूर्णिया विवि में लॉटरी के माध्यम से नवनियुक्त स्थायी प्रधानाचार्यों की पदस्थापना 18 जुलाई को की गयी है. इनमें प्रो. सावित्री सिंह को पूर्णिया कॉलेज , प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता को पूर्णिया महिला महाविद्यालय, डॉ. प्रशांत कुमार को डीएस कॉलेज कटिहार, प्रो. रामदयाल पासवान को अररिया कॉलेज, अवधेश कुमार यादव को फॉरबिसगंज कॉलेज, प्रमोद भारतीय को जीएलएम कॉलेज बनमनखी और शेखर जायसवाल को आरडीएस कॉलेज सालमारी का स्थायी प्रधानाचार्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है