अमौर. बायसी अनुमंडल के नये एसडीपीओ जितेन्द्र पांडे ने पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को अमौर थाना का औचक निरीक्षण किया .निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने क्राइम कन्ट्रोल, हत्या, संगीन अपराध आदि मामलों के अनुसंधान पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों को चिह्नित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की. साथ ही थाना में लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही. उन्होंने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में लंबित मामलों के फरार वारंटीअभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया . वहीं थाना में संधारित फरार पंजी, लूट पंजी, गैंग पंजी, भूमि विवाद पंजी, वारंटी पंजी, सिरिस्ता पंजी आदि का अवलोकन किया. एसडीपीओ ने थाना परिसर में साफ सफाई सहित अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इससे पूर्व एसडीपीओ जितेन्द्र पांडे ने अमौर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया . मौके पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि अनन्त राम, पुअनि जहांगीर अंसारी, पुअनि संगीता कुमारी, सअनि उपेन्द्र कुमार, सअनि विश्वजीत कुमार सिंह, वायरलेस ऑपरेटर अवल कुमार विश्वास सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है