प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व . टेटगामा नरंसहार की वेदना अब दिल्ली तक पहुंच गयी है. रविवार को विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोबाइल पर पीड़ित परिवार से बात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ टेटगामा पहुंचे अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने पीड़ित परिजन की बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से करायी. सांसद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया . कहा जो भी समस्या होगी पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस खड़ा है. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में 6-7 जुलाई की रात डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों को जलाकर मार दिया गया था. मृतकों में कातो देवी (70), उसके बेटा-बहू बाबूलाल उरांव(50 ) व सीता देवी (40) और पोता व उसकी पत्नी मनजीत कुमार (25) व रानी देवी (20) शामिल थे. मृतकों के घर से दो किमी दूर दरगाह घेसरिया बहियार के जलकुंभी से भरे चाप से पांचों शव को पुलिस ने बरामद किया था. नरंसहार के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने 23 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की . अबतक तीन आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं. ———————————- मानवता पर कलंक है टेटगामा में पांच लोगों की हत्या : डॉ विक्रांत भूरिया पूर्णिया. दिल्ली से आयी कांग्रेस की टीम ने रविवार को जिले के रजीगंज पंचायत स्थित टेटगामा गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में पूरा जायजा लिया. कांग्रेस की इस टीम का नेतृत्व अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता पर कलंक है. अंधविश्वास और अशिक्षा ने एक निर्दोष परिवार को खत्म कर दिया. यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों और दबंगों की ताकत का परिणाम है. श्री भूरिया ने कहा कि हमारी सरकार और समाज को मिलकर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे. मैं मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए. पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए. अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार हो. आदिवासी और दलित समुदायों के लिए आजीविका और सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएं. श्री भूरिया ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके साथ हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. बाद में उन्होंने घटना को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिल कर जल्द कार्रवाई का आग्रह किया है. पीड़ित परिवार को मुआवजा, गांव का विकास करे सरकार : कांग्रेस कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने टेटगामा गांव की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, शिक्षा, आवास,स्वास्थ्य, पानी और अंधविश्वास को लेकर जागरूकता बढ़ाने का अभियान चलाने की बात कहीं. उन्होंने सरकार परिवार के आर्थिक स्थिति को देखते हुए त्वरित आर्थिक सहायता करते हुए मुआवजा की मांग भी की. मौके पर झारखंड कांग्रेस के नेता राज उरांव, पूर्णिया जिले से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद बिहार प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र उरांव, परिषद् के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष आनन्द लकड़ा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, सुरेन्द्र उरांव, रावण उरांव, चंदन उरांव , एमरॉन बड़ा, दिलीप लकड़ा, राजद नेता उपेन्द्र शर्मा, लाल बहादुर उरांव, विजय उरांव, सीमा उरांव, बीरेंद्र उरांव, स्थानीय जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, मृतक परिवार से खूबलाल उरांव, राजू उरांव, अर्जुन उरांव, रिंकी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है