कहा- इन पैसों से छोटे-छोटे सपनों को पूरा करने में मिलेगी मदद
कार्यक्रम में डीएम के साथ शामिल हुईं जीविका समूह से जुडी पेंशनधारी महिला
पूर्णिया. जिले के के. नगर प्रखंड के सरस्वती जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य रीता दीदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मद में बढी हुई राशि के हस्तांतरण के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने दिल की बात साझा की. जिला समाहरणालय स्थित महानंदा भवन में जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मदों में पेंशन प्राप्त कर रहे सौ से अधिक महिला-पुरुषों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से राज्य के सभी 38 जिलों से प्रखंड, पंचायत तथा राजस्व ग्राम के स्तर पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जुड़े हुए लाखों पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से एक करोड़ 11 लाख से अधिक पेंशनधारियों के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मद में 400 के स्थान पर जून 2025 से 1100 रुपये की दर से बढी हुई राशि का स्थानांतरण किया. इस मद की कुल 1227.27 करोड़ रुपये की राशि को डी बी टी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी के संबोधन से हुआ. इस अवसर पर महानंदा भवन में जीविका समूह से जुडी हुयी 55 से अधिक पेंशनधारी महिला समेत जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, कौशलेन्द्र प्रसाद, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बी पी एम रमेश कुमार समेत जीविका के कई वरिष्ट पदाधिकारी मौजूद थे.अब से 400 के स्थान पर 1100 रुपये प्रति माह मिलेगा
लाइव वेबकास्ट से जुड़े हुए लाखों पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के वृद्ध, दिव्यांग तथा विधवा लोगों के हित में सरकार शुरू से ही बहुत संवेदनशील रही है. अब आज से सभी वर्गों के पेंशनधारियों के बैंक खाते में हर माह 10 तारीख को 400 के स्थान पर 1100 रुपये प्रति माह मिलेगा. इससे आप सबों के सामाजिक सम्मान में बढ़ोतरी के साथ आपकी जरूरतों को भी पूरा करना आसान होगा.इस ऐतिहासिक पहल के लिए दिल से धन्यवाद
कार्यक्रम के आरम्भ में ही पूर्णिया जिले से रीता दीदी ने मुख्यमंत्री से अपने दिल की बात साझा की. मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मैं बेला रिकाबगंज पंचायत, के नगर की रहने वाली हूं. वर्ष 2012 में पति के देहांत के बाद मेरा जीवन यापन अत्यंत कठिन हो गया. खुद के साथ अपने दो छोटे-छोटे बच्चों तथा सासू मां का पेट भरना भी मुश्किल हो गया. तभी जीविका मित्र दीदी ने विधवा पेंशन मद में मेरा आवेदन कराया और मुझे 400 रुपये प्रति माह मिलने लगा. लेकिन मंहगाई के इस दौर में 400 रुपये से गुजर बसर नहीं हो पा रहा था. अब सरकार ने हम जैसी विधवा महिलाओं का ध्यान रखते हुए इस राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया. अब हम बहुत खुश हैं. इस राशि से अब अपने परिवार का भरण पोषण करना आसान हो जायेगा साथ में अपने बच्चों को भी पढ़ा सकूंगी. हमारे जो छोटे-छोटे सपनें हैं उसे भी पूरा कर पाउंगी. सरकार की इस ऐतिहासिक पहल के लिए हम पूर्णिया जिले के समस्त विधवा दीदियों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को दिल से धन्यवाद देती हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है