भवानीपुर. थानाक्षेत्र के 58/25 कांड में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान माधव नगर 83 टोला वार्ड 13 निवासी श्याम चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, माधवनगर के सुनील चौधरी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उनके दरवाजे पर आकर जूली कुमारी 20, शिरोमणि देवी 39, नूतन देवी 27, सोनू चौधरी 22 समेत तीन-चार अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान सुनील चौधरी, उनकी पत्नी कुसुम देवी ,बहन सोनी देवी घायल हो गये. शनिवार की देर शाम सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने आरोपित श्याम चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है