26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुश्कीबाग ओवरब्रिज के नीचे शीघ्र चौड़ी होगी सड़क, बनेगा नाला व सर्विस रोड

बनेगा नाला व सर्विस रोड

पथ निर्माण मंत्री ने खुश्कीबाग में किया नाला समेत सड़क का शिलान्यास

एनडीए की सरकार ने बिहार में बिछाया सड़कों का जाल : नितिन नवीन

5.5 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ होगा चौड़ीकरण

डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया का हर क्षेत्र का चौमुखी विकास: खेमका

पूर्णिया. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि एनडीए गठबंधन की सरकार में सूबे बिहार में सड़क, पुल-पुलिया व अधोसंरचना का जाल बिछाया गया है. इससे आवागमन सुलभ ओर सुगम हो गया है. मंत्री श्री नवीन ने कहा कि पूर्णिया के विकास में पथ निर्माण विभाग लगातार सक्रिय है. आने वाले समय में गुलाबबाग से बीरपुर लोखडा तथा जनता चौक से रामबाग पिकसिटी के साथ और भी कई सड़क निर्माण चौड़ीकरण की योजनाएं पूर्णिया में शुरू की जायेंगी.

पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन बीते गुरुवार की देर शाम खुश्कीबाग रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे चौहान टोला दुर्गा मंदिर के पास आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. इससे पहले उन्होंने विधायक विजय खेमका एवं पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ संयुक्त रुप से सर्विस रोड के नाला सहित चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पथ निर्माण विभाग से बननेवाली इस योजना की लागत करीब 5.5 करोड़ रुपये है. इस मौके पर मंत्री श्री नवीन ने कहा कि मोदी और नीतीश पर जनता का अटूट विश्वास है. जंगल राजवाले, जमीन लेकर नोकरी देने वाले, तुष्टिकरण तथा परिवारवाद के पोषक मुग़रीलाल का सपना देखने वाले नेताओं से विधानसभा के चुनाव में जनता हिसाब लेगी. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूर्णिया विकास पथ पर अग्रसर है. आज पूर्णिया में सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ खेल उद्योग सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में शांति और समृद्धि है. आम जनता के लिए काफी सुविधायुक्त हो गया है. विधायक श्री खेमका ने प्रदेश के जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को 5 लाख तक मुफ्त बीमा सम्मान लाभ और घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त तथा वृद्धजन दिव्यांग,विधवा के खाते में 4 सौ से बढाकर 11 सौ की राशि की सौगात का स्वागत किया और एनडीए सरकार का आभार व्यक्त किया. श्री खेमका ने एनडीए सरकार को सुशासन, विकास और न्याय की सरकार बताते हुए कहा कि सब का साथ सबका विकास मंत्र के साथ आपका विधायक, आपकी सरकार, फिर से एनडीए की सरकार में पूर्णिया विकसित ओर आत्म निर्भर पूर्णिया बनेगा. उन्होंने कहा कि आसन्न चुनाव में पूर्णिया की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. शिलान्यास के बाद मंत्री नितिन नवीन विधायक जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे और एनडीए कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात की. शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, अविनाश सिंह, वार्ड पार्षद बहादूर यादव, भोला कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद सरिता राय, विजय माझी, चंदन पासवान सहित एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel