भवानीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन सभागार में शनिवार को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ की एकदिवसीय बैठक की अध्यक्षता धमदाहा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय कुमार ने की. बैठक में भवानीपुर और बड़हारा कोठी प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित रहे. इस मौके पर डीसीएलआर विनय कुमार ने बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की नींव होते हैं और उनकी भूमिका चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने में अहम होती है. उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण, नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया. बैठक में भवानीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, बड़हारा कोठी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र और सहायक निर्वाचन निबंध पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा भी मौजूद थे. बीडीओ विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण सत्र पूरे बिहार में वर्ष 2003 में आयोजित किया गया था और अब लगभग 22 वर्षों बाद पुनः 2025 में राज्यभर में इस तरह की व्यापक बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली, सटीक और पारदर्शी बनाना है . उन्होंने बताया कि भवानीपुर में कुल 111 मतदान केंद्रों पर 111 बीएलओ कार्यरत हैं. वहीं बड़हरा कोठी के बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि उनके क्षेत्र में 1 से 58 नंबर तक के बूथ हैं, जो रुपौली विधानसभा क्षेत्र में आते हैं और वहां 58 बीएलओ तैनात हैं. बैठक में बीएलओ को तय समय-सीमा में कार्य पूरा करने, सुधार संबंधी आवेदनों की प्रक्रिया और मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर भी विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर प्रधान लिपिक विजय कुमार सिंह, नीरज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है