– शिशु मंदिर में अभिभावक गोष्ठी बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती की इकाई मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कक्षा अरुण से द्वितीय तक के अभिभावकों की गोष्ठी की गई. गोष्ठी का शुभारंभ पूर्णिया संकुल संयोजक सह कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अरूण कुमार झा प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर कहा गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आचार्य एवं अभिभावकों की अहम भूमिका होती है. बच्चों का प्राथमिक विद्यालय घर होता है. सभी अभिभावकों को कहा गया कि बच्चों को प्लास्टिक बॉक्स में अल्पाहार देकर न भेजें. सभी अभिभावकों से कहा गया कि एक बार अपने बच्चों का बैग अवश्य जांच करें और गृहकार्य देखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है