पूर्णिया. मौसम ने बुधवार को प्रचंड गर्मी का अहसास कराया. हालांकि पूर्वानुमान में देर शाम के बाद मौसम के करवट बदलने की संभावना बतायी गयी है पर पूरे दिन लोगों का गर्मी से बुरा हाल
रहा. एक तरफ अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक साथ उछाल खा गया जबकि गर्म हवा के थपेड़े लू का अहसास कराते रहे. इस सीजन में बुधवार की दोपहर सबसे ज्यादा गर्म रही. वैसे, बुधवार की सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख थे पर दोपहर होते-होते कड़क धूप और गर्मी ने लोगों के पसीने उतार दिए. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूर्णिया समेत सीमांचल के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं जिससे राहत की गुंजाइश बन रही है. इस बीच, पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 39.0 एवं न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मुताबिक गुरुवार से मौसम सुहाना रह सकता है क्योंकि इंडेक्स में 12 से 17 जून तक लगातार झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि धूल भरी आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को प्रचंड गर्मी का तेवर दिखाने वाले मौसम का तेवर ठंडा होगा और तापमान में भी आंशिक रुप से गिरावट आएगी. इधर, लगातार तीन दिनों से लोगों को दिन और रात दोनों समय असहनीय गर्मी झेलनी पड़ रही है. बुधवार को चिलचिलाती धूप, गर्म हवा व उमस भरी गर्मी से पीरा जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है