पूर्णिया. बारिश और धूल भरी आंधी की संभावनाओं के बीच पूर्णिया में पूरे दिन सूरज के तेवर तल्ख बने रहे. हालांकि पुरवैया के शीतल झोंके से राहत मिली पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान में देर रात तक बारिश की संभावना बतायी गयी है. पिछले तीन दिनों के बाद बुधवार को मौसम का मिजाज गर्म बना रहा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार की शाम तक जहां बारिश हो सकती है जबकि गुरुवार को मौसम क्लाउडी रहेगा. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है जबकि धूल भरी आंधी की भी संभावना है. मौसम इंडेक्स में 3 से 6 मई तक लगातार बारिश के संकेत दिए गये है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, एक और दो मई को वर्षा का अनुमान है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि तापांतर में उतार-चढ़ाव आएगा पर अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी जैसी कोई स्थिति नहीं बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है