पूर्णिया. मौसम का मिजाज इन दिनों कुछ अलग दिख रहा है. पूर्वानुमान में बारिश के आसार बताए गये थे पर दिन भर सूरज के तेवर तल्ख रहे. बीते सोमवार को भी बारिश नहीं हुई. विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान बारिश का सिस्टम तैयार नहीं हो सका जबकि जिन इलाकों में बादल बने वहां बारिश भी हुई. वैसे, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होने वाली है. विशेषज्ञों के अनुसार, 29 जून तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी जबकि मौसम अनुकूल बना रहेगा. मंगलवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, मंगलवार को ठंडी हवा और बादलों के बीच मंगलवार की सुबह हुई. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई पर आसमान में दस बजे से पहले तक बादल छाए रहे. इसके बाद धीरे-धीरे धूप निकलने लगी. दोपहर होते-होते धूप के तेवर इतने तल्ख हो गये कि लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी. वैसे, ठंडी हवा के झोंकों से लोगों को काफी राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है