औषधीय पौधे के लिए कानकी धाम ट्रस्ट के सदस्यों ने जताया आभार
पूर्णिया. पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय ग्रीन पूर्णिया की टीम ने कानकी धाम मंदिर की औषधि वाटिका में औषधीय पौधे लगाये और सामूहिक हवन भी किया. ग्रीन पूर्णिया के अध्यक्ष व जाने-माने सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम के सदस्य कानकी धाम मंदिर पहुंचे. जहां पर कानकी धाम ट्रस्ट के संरक्षक कालू बाबू व सचिव छतर बाबू के सहयोग व आरोग्य अस्पताल के प्रबंधक डॉ. संदीप कुमार के सहयोग ट्रस्ट द्वारा संचालित औषधि वाटिका में कुल 21 औषधीय पौधे लगाए. इस अवसर पर टीम के सदस्यों को औषधि वाटिका में पूर्व से लगे पौधों की विशेषता बतायी गयी. सदस्यों ने डॉ अनिल कुमार गुप्ता व पिंकी गुप्ता के नेतृत्व में सामूहिक हवन भी किया और ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करते हुए सहयोग प्रदान किया. इस कार्य के बाद ग्रीन पूर्णिया के सदस्य खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस कार्य में कानकी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कालू बाबू सचिव छतर बाबू, डॉक्टर संदीप कुमार व अस्पताल के सभी सदस्यों द्वारा काफी सहयोग प्रदान किया गया. ग्रीन पूर्णिया की ओर से अध्यक्ष डा. अनिल कुमार गुप्ता व सचिव रविंद्र कुमार साह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मुहिम में प्रमोद जायसवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रो. प्रदीप अग्रवाल , मनोहर दास , सुभाष अग्रवाल, विमल पासवान, संजय सिन्हा, अशोक मिश्रा, शंभू पंडित, संजीव सिंह, संजय कुमार, पिंकी गुप्ता, कुमारी पूजा, सपना सिन्हा, पूनम अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, लता झा, नीनू कुमारी, नीलू कुमारी, पूर्वी साह, सक्षम राज आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.फोटो- 17 पूर्णिया 3- पौधारोपण के मौके पर टीम के सदस्य
——————————–(नोट- यह खबर विज्ञापनदाता की है)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है