पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीते तीन महीनों में आयोजित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार छात्र-छात्राएं कर रहे हैं. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि छात्र केवल रिजल्ट का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें पीजी में दाखिले, प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कॉलरशिप में भी परेशानी हो रही है.कुलपति से मांग की कि एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कवायद की जाये. उन्होंने बताया कि यूजी पार्ट-3 2 मई से 22 मई , यूजी पार्ट-2 (विशेष)11 मार्च , यूजी सेकेंड सेमेस् 17 – 28 जून 2025 , यूजी फोर्थ सेमेस्ट 30 जून–11 जुलाई, पीजी फोर्थ सेमेसटर 29 मई – 6 जून और बीएड पार्ट-2 – 16 मई परीक्षाएं हुई हैं. उन्होंने पैट -2023 के नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और पैट 2024 और 2025 के संबंध में स्पष्ट सूचना जारी करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है