पूर्णिया. अपने जिले पर इस साल मौसम मेहरबान नहीं है. बारिश की संभावनाओं के बीच रविवार को पूरे दिन आसमान से सूरज आग उगलता रहा और गर्मी ने खूब सताया. खास तौर पर दोपहर के समय झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. अलबत्ता मौसम विभाग की ओर से रविवार को भी पूर्णिया समेत आस पास के जिलों में बारिश की संभावना बतायी गयी थी. हालांकि बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी हुई पर मौसम का मिजाज गर्म बना रहा. वैसे, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें 30 जून से तीन जुलाई तक लगातार बारिश के संकेत दिए गये हैं और धूल भरी आंधी की संभावना बतायी गयी है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट के आसार बताए गये हैं. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि मानसून सक्रिय हो चुका है. सूबे के कई जिलों में बारिश भी हो रही है पर पूर्णिया में मौसम का मिजाज गर्म चल रहा है. आलम यह है कि यहां गया से भी अधिक गर्मी पड़ रही है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बीते शनिवार को पूर्णिया का तापमान अधिकतम 35.7 एवं न्यूनतम 27.5 डिग्री था जबकि गया में अधिकतम 33.5 एवं न्यूनतम 24.4 डिसे. रिकार्ड किया गया था. वैसे, रविवार का आगाज ही सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुआ. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सूरज की पहली किरणें ही यह अहसास दिला गईं कि यह दिन अपेक्षाकृत काफी गर्म रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है