भवानीपुर (पूर्णिया). भवानीपुर थानाक्षेत्र के बड़हरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव के वार्ड संख्या एक में एक युवक ने शनिवार की रात्रि अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोपहर में ही वह अपनी मां को पूर्णिया में छोड़कर गांव आया था. मृत युवक आशुतोष कुमार ठाकुर उर्फ मुसो ठाकुर (22) रघुनाथपुर निवासी कमल नारायण ठाकुर का पुत्र था. घटना के वक्त मृतक युवक अपने घर में अकेले था. इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से आवेदन आने का इंतजार किया जा रहा है. तबतक पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. इधर, मृतक की मां सिंदुला देवी ने बताया कि वह पूर्णिया में अपने इकलौते पुत्र के साथ रहती थी. उसने बताया कि शनिवार की दोपहर उसका पुत्र अपने गांव रघुनाथपुर गया था. उसने बताया कि शनिवार की देर संध्या लगभग नौ बजे उसके गांव के लोगों ने उसे फोन पर बताया कि उसके पुत्र ने अपने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवक के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भवानीपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सअनि जनार्दन प्रसाद सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने मृतक युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर मृतक युवक के कई परिजन भी उसके घर पहुंचे थे. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है