पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीलगंज कालीगंज गांव से पिछले 25 जून से लापता 19 वर्षीय युवक मो बाबर बदहवास हालत में बरामद हुआ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि गायब युवक बरामद हो गया है, अभी वह होश में नहीं है. कुछ भी बता नहीं पा रहा है. पूछताछ की जा रही है.इधर, बरामद युवक के भाई ने बताया था कि उसका भाई लक्स ईंट भट्ठा में काम करने गया था जिसके बाद वह लापता हो गया. बीती देर रात्रि जीवन चौक के समीप बरामद हो गया है.वह कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है.युवक के चाचा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 12 बजे मुझे फोन आया कि आपका भतीजा बाबर जीवन चौक के पास पैदल आ रहा है . इसके बाद हम अपने पुत्र को भेज कर उसको जब मंगवाये तब मो बाबर काफी डरा और सहमा हुआ था .कुछ भी बताने से इनकार कर रहा था . इसकी सूचना हमलोगों ने रात में ही थानाध्यक्ष को दी. किसी तरह हम लोग रात बिताए. जब सुबह उनसे कुछ भी पूछताछ कर रहे थे तो वह सिर्फ अपना सिर हिला कर ही जवाब दे रहा था लेकिन कुछ भी बता नहीं पा रहा था. उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी. वह जो कपड़ा घर से पहन कर निकाला था वही कपड़े में था. अब हम लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह लड़का इतने दिन था कहां. जब तक उसे होश नहीं आ रहा आ जाता कुछ भी बताना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है