पूर्णिया. आषाढ़ का अंतिम दौर चल रहा है और इस समय सामान्य तौर पर मानसून की बारिश उफान पर रहती है पर विडम्बना यह है कि इस साल जेठ जैसी उमस का अहसास हो रहा है. हालांकि मानसून फिर सक्रिय हो गया है पर पिछले 24 घंटे के अंदर पूर्णिया में महज 15 मिलीमीटर बारिश हुई. यह अलग बात है कि पूर्वानुमान में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बतायी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार को जहां भारी बारिश के आसार हैं वहीं 4 से 7 जुलाई के बीच हल्की और मध्यम स्तर की सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुई. हालांकि बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी होती रही पर बादल नहीं बरसे. हालांकि बीते मंगलवार की शाम करीब आधा घंटा हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी थी जिससे लोग बुधवार को भी बारिश की आस लगाए बैठे थे पर गर्मी का असर ज्यादा हुआ. बारिश की कमी का असर खेती और बुवाई के कार्यों पर भी पड़ा है. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 34.0 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, अपने पूर्वानुमान का हवाला देते हुए मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है