पूर्णिया. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य राकेश कुमार ने कभी मिनी दार्जिलिंग रहे पूर्णिया में गहराते जल संकट पर चिन्ता जतायी है और कहा है कि काली कोसी एवं सौरा नदी का भू-भाग जिस तरह गैरकानूनीतरीके से बेचा जा रहा उससे आने वाले दिनों में बड़ी परेशानी हो सकती है. यहां जारी बयान में जदयू नेता राकेश कुमार ने कहा है कि दोनो नदी पूर्णिया का जीवन रेखा है. नदियों को बचाने की जरुरत बताते हुए श्री कुमार ने कहा है कि यदि दोनो नदी का अस्तित्व समाप्त हुआ तो फिर पूर्णिया पर संकट आ जाएगा क्योंकि नदी अपनी मूल धारा से अलग होकर आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र की ओर बढ़ सकती है. श्री कुमार ने कहा है कि पूर्णिया मे जल संकट, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, पेड़ पौधे की कटाई से हानि हो रही है पर सभी संबधित विभाग इन विषय पर मौन और मूकदर्शक बना हुआ है जो चिन्ता का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है