भवानीपुर/बीकोठी. बीकोठी प्रखंड के पटराहा पंचायत के उपसरपंच राजेश कुमार की सड़क हादसे में मौत से उनके घर कोहराम मचा हुआ है . पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बन गया है. मृतक की पत्नी अंजू कुमारी अपने पति के मौत के बाद से बदहवास बनी हुई है , जबकि मृतक के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे को यह भी पता नहीं है कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. जबकि अपने जवान पुत्र की मौत के बाद से उसके बूढ़े पिता गणपति मंडल बदहवास हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य रानी भारती, पटराहा पंचायत की मुखिया पिंकी कुमारी, समाजसेवी बिजय मंडल, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष निरंजन मंडल सहित दर्जनों लोग मृतक उप सरपंच के घर पहुंच उनके परिजनों को सांत्वना दी. जिप सदस्य रानी भारती ने कहा कि यह बेहद दुखद की घड़ी है . इस दुखद की घड़ी में हमलोग मृतक के परिजनों के साथ हमेशा की तरह खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे . जिप सदस्य ने कहा कि राजेश के जाने से उन्हें राजनीतिक एवं व्यक्तिगत क्षति पहुंची है. उन्होंने मृतक के परिजनों को अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है