23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी के आंदोलन से बिहार में सत्ता का परिवर्तन हुआ पर व्यवस्था नहीं : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर बोले

बिहार जहां 2005 में खड़ा था आज भी वहीं है, इसलिए बिहार में बदलाव जरूरी

पूर्णिया. जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आज से 50 साल पहले जिस सम्पूर्ण क्रांति के लिए जय प्रकाश नारायण जी ने आंदोलन का आगाज किया था, उसके परिणामस्वरूप कई स्थानों पर सत्ता और व्यवस्था में परिवर्तन दिखा जबकि बिहार में सत्ता का परिवर्तन हुआ लेकिन व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुई. उन्होंने कहा उस आंदोलन के वक्त भी बिहार पूरे देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्यों में शामिल था और आज भी स्थिति वही है. उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन के लिए लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर भी तंज कसा. प्रशांत किशोर बुधवार को पूर्व सांसद और जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह भी मौजूद थे. श्री किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात में 10 वर्षों में कायाकल्प का दंभ भरने वाली भाजपा और मोदी जी बिहार में 20 वर्षों से शासन में हैं और बिहार जहां 2005 में खड़ा था आज भी वहीं खडा है. इसलिए बिहार में बदलाव हो, नयी व्यवस्था बने, वोट की बंधुआ मजदूरी खत्म हो. इसी के लिए जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से ””बिहार बदलाव यात्रा”” शुरू की गयी. उन्होंने कहा इस यात्रा का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार की जनता को जागरूक करना है. उन्होंने दावा किया है कि करीब तीन साल के अथक प्रयास के बाद आज बिहार में जनसुराज सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा का आधिकारिक दावा है कि बिहार में करीब 70 लाख पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं. जबकि जन सुराज में अभी करीब 1.25 करोड़ प्राथमिक सदस्य हो चुके हैं. हर माह औसतन साढ़े तीन से चार लाख लोग जन सुराज की सदस्यता ले रहे हैं. प्रशांत किशोर ने वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण अभियान को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाये. कहा कि इसी वोटर लिस्ट से वोट लेकर मोदी जी 2024 में पीएम बन गये. क्या चुनाव आयोग यह स्वीकार करेगा कि मोदी जी फर्जी वोटर लिस्ट से पीएम बने हैं. अगर नहीं, तो फिर उसी वोटर लिस्ट से विधानसभा चुनाव कराने में क्या दिक्कत है. असल में भाजपा डरी हुई है कि बिहार के लोगों को जन सुराज के तौर पर एक विकल्प मिल गया है. इसलिए वो चाहते हैं कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को परेशान किया जाए और जहां तक संभव हो उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाये. प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा की और से या दिलीप जायसवाल की ओर से हमारे सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखाई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel