भवानीपुर. यूपी के सहारनपुर में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत के रायपुरा मुसहरी के दो युवक की मौत हो गयी थी. मृतकों में रायपुरा मुसहरी निवासी इंदल ऋषि (18) एवं बबलू ऋषि (27) शामिल हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक कुछ दिनों पूर्व ही अपने घर से कमाने के लिए सहारनपुर गया था. सहारनपुर में ही मजदूरी कर वापस लौटने के दौरान दोनों युवक को अनियंत्रित हाइवा ने धक्का मार दिया जिससे दोनों युवक की मौत सहारनपुर में ही हो गयी थी. मंगलवार की देर रात्रि दोनों मृतक के शवों को उसके घर लाया गया. शव पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी पाकर मंगलवार की रात्रि ही जिला पार्षद रानी भारती मृतक के घर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान जिप सदस्य रानी भारती ने दोनों मृतक के परिजनों को अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता दी. दूसरी तरफ बुधवार को रुपौली विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर नरेंद्र झा मृतक के घर पहुंचे. दोनों मृतक के आश्रितों को ढाई-ढाई हजार रुपया दिया. एक साथ दो युवक की मौत के बाद से समूचे रायपुरा मुशहरी गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी पाकर पूर्व मुखिया चंदन कुमार यादव उर्फ चंदू, समाजसेवी अरुण राय आदि भी मृतक के घर पहुंच सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है