26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

डीएम-एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

डीएम-एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

अखाड़ा एवं जुलूस की करायी जाएगी वीडियो ग्राफी तथा ड्रोन से होगी निगरानी

पूर्णिया. शांति और सौहादपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी हिस्सा लिया. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि पर्व में खलल उत्पन्न करने वाले तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सौहार्द पूर्ण माहौल में बाधा उत्पन्न करने वाले शख्स को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होने अखाड़ा एवं जुलूस के निर्धारित रूट की मरम्मत एवं साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी है. डीएम ने मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्रों में लगातार गतिशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पूर्णिया शहरी क्षेत्र की निगरानी 133 सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. अखाड़ा एवं जुलूस की वीडियो ग्राफी करायी जाएगी तथा ड्रोन के माध्यम से गहन निगरानी कराया जाएगा. ड्रोन के माध्यम से बड़े-बड़े मकानों के छतों की निगरानी की जाएगी।

जुलूस के दौरान क्या करें

-मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाये.

-जुलूस के लिए अनुज्ञप्तिप्राप्त करना अनिवार्य है. -जुलूस के साथ अनूज्ञप्तिधारी स्वयं अनुज्ञप्ति के साथ उपस्थित रहेंगे.

जुलूस में क्या न करें

-जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

-लाउड स्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा.

-किसी भी प्रकार के वं आपत्तिजनक नारे नहीं लगाएंगे.

यातायात नियमों का पालन करेंगे

-शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे. -नशे की हालत में पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी

जिला नियंत्रण

दूरभाष संख्या:06454-243000/242310/241555.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel